नवादा: जिले में देवी मंदिर के लक्ष्मी निवास में हलवाई कान्यकुब्ज वैश्य समाज ने जिला स्तरीय बैठक की. बैठक में सामाजिक उत्थान और समाज के लोगों को जागरूक किया गया. साथ ही बैठक में जिले में हलवाई धर्मशाला बनाने का निर्णय भी लिया गया.
नवादा: हलवाई समाज ने की जिला स्तरीय बैठक, धर्मशाला निर्माण पर मिली मंजूरी - लक्ष्मी निवास
बैठक का मुख्य उद्देश्य यह था कि जिले में हलवाई समाज का अपना एक धर्मशाला का निर्माण कराना. जिस पर हलवाई समाज के सभी लोगों की मंजूरी मिल गई है. जिले में जल्द हीं हलवाई समाज का एक धर्मशाला बनाया जाएगा.
हलवाई समाज के विकास पर चर्चा
कान्यकुब्ज वैश्य समाज जिलाध्यक्ष रणविजय कुमार ने कहा कि यह बैठक हलवाई समाज को ओर से किया गया है. बैठक में हलवाई समाज के विकास पर चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि हलवाई समाज शिक्षा, राजनीति और अन्य मामले में काफी पीछे है. साथ ही कहा कि सबसे पहले हलवाई समाज की नए सिरे से कमिटी तैयार की जाएगी. साथ ही समाज को प्रखंड और पंचायत स्तर पर मजबूत किया जाएगा.
धर्मशाला निर्माण के लिए जमा राशि
बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में हलवाई समाज का अपने एक धर्मशाला का निर्माण कराना था. जिस पर हलवाई समाज के सभी लोगों की मंजूरी मिल गई है. जिले में जल्द ही हलवाई समाज का एक धर्मशाला बनाया जाएगा, जिससे समाज के सभी लोग लाभान्वित होंगे. उन्होंने कहा इसके लिए समाज के सभी लोगों ने अपना सहयोग देने का वादा किया है. साथ ही धर्मशाला निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग की राशि भी जमा हो गई है.