नवादा:जिले के कौआकोल प्रखण्ड के सोखोदेवरा गांव अवस्थित जेपी आश्रम परिसर में 17 मार्च से शुरू हुए वैज्ञानिक विधि से सात दिवसीय मधुमक्खी पालन विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे बैच का मंगलवार को समापन किया गया. इस प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न जिलों के किसानों ने हिस्सा लिया.
कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. रंजन कुमार सिंह ने प्रशिक्षुओं को मधुमक्खी पालन से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही प्रशिक्षण के बाद किसानों को प्रमाण पत्र दिया गया.