बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादाः क्वारेंटाइन सेंटर में क्विज, संगीत और योग प्रतियोगिता का आयोजन, विजेताओं को मिला इनाम - quiz competition Nawada

तीनों प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान लाने वाले को क्रमशः 250, 200 और 150 रुपये के नकद पुरस्कार दिए गए.

नवादा
नवादा

By

Published : May 16, 2020, 3:46 PM IST

नवादाः तैलिक इंटर विद्यालय में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासियों के बीच क्विज, संगीत और योग प्रतियोगिताओं के आयोजन किए गए. प्रतियोगिता आदर्श मध्य विधालय के प्रधान शिक्षक और राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अलखदेव प्रसाद यादव की देखरेख में कराया गया. क्वीज में केवल कोरोना महामारी से जुड़े सवाल पूछे गए.

मुख्य अतिथि के तौर पर बीडीओ कुंज बिहारी सिंह को बुलाया गया था. उनके साथ थानाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र प्रसाद भी मौजूद रहे. निर्णायक मंडली में इसी विद्यालय के शिक्षक नवीन कुमार, युगल किशोर प्रसाद योगेश और अवधेश कुमार थे.

क्विज प्रतियोगिता के विजेता
क्विज में पथरचट्टी गांव निवासी नीतीश कुमार प्रथम, विष्णुपुर गांव के रविशंकर शर्मा द्वितीय और तीसरे स्थान पर पथरचट्टी गाव निवासी परमानंद प्रसाद रहे.

प्रतियोगिता में जीतने वालों को दिया गया पुरस्कार

संगीत प्रतियोगिता के विजेता
जबकि संगीत प्रतियोगिता में ढकनी गांव के कर्मवीर कुमार प्रथम, पथरचट्टी गांव के परमानंद प्रसाद द्वितीय और दर्शन गांव के यमुना पासवान तृतीय स्थान पर रहे.

योग प्रतियोगिता के विजेता
वहीं, योग में स्थान कुंदन कुमार प्रथम, पिंटू कुमार द्वितीय और तीसरे स्थान पर विकास कुमार रहे.

तीनों प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान लाने वाले को क्रमशः 250, 200 और 150 रुपये के नकद पुरस्कार दिए गए. बता दें कि इस क्वॉरेंटाइन सेंटर पर आवासितों को रोजाना योग कराया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details