नवादा:नवादा के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के दर्शनाला के पास हुए ऑटो एवं बस की टक्कर में तीन ऑटो सवार (road accident in nawada) घायल हो गए. वहीं एक की हालत नाजुक बनी हुई है. जिसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना गुरुवार शाम की है. घटना में घायल की पहचान मधु कुमारी, इंदु देवी, मोहम्मद तारिक के रूप किया गया है.
ये भी पढ़ें-दिल दहला देने वाला हादसा: कार की टक्कर से हवा में कई फीट उछला युवक, देखें खौफनाक वीडियो
ऑटो के उड़ गए परखच्चे:ऑटो और बस की टक्कर (auto and bus collision) इतनी भीषण थी कि टक्कर के बाद ऑटो के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में तीन लोग घायल हुए है. तीनों घायल झारखंड के बसोडीह के रहने वाले हैं. जो टेंपो से बसोडीह से गोविंदपुर आ रहे थे. तभी दर्शन नाला के समीप यह घटना घटी है. घायलों की पहचान मधु कुमारी, उसकी मां इंदु देवी और तीसरा मोहम्मद तारिक के रूप में की गयी.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ इलाज :कोलकाता जाने वाली बस से टेंपो में हुए टक्कर के बाद घायल हुए लोगों को इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदपुर में भर्ती कराया गया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के सहयोग से सभी घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अविनाश कुमार के द्वारा तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. घायलों में से एक की हालत नाजुक बनी हुई है. गंभीर रूप से घायल मरीज को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-सड़क पार कर रही युवती को कार ने मारी टक्कर, घटना सीसीटीवी में कैद