नवादा:बिहार के कई जिलों में एक बार फिर बाढ़ जैसे हालात (Flood In Bihar) बन गए हैं. नालंदा, नवादा सहित आसपास के इलाके जलमग्न हैं. आलम ये है कि सकरी, पंचाने जैसी नदियां उफान पर है. इस कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- VIDEO: बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पैदल ही पहुंचे CM नीतीश.. कटाव क्षेत्र में मरम्मती के निर्देश
शनिवार को नालंदा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के बाद सीएम नवादा जिल के मसौड़ा पंचायत अंतर्गत कूजा गांव पहुंचे. यहां खुरी नदी के जलस्तर में भारी वृद्धि के कारण नदी का पानी गांव में प्रवेश कर चुका है. सड़कें कट गई हैं. मुख्यमंत्री ने हालात का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
मुख्यमंत्री ने इसके बाद 21 नवंबर 2006 को पकड़िया गांव से नारदीगंज को जोड़ने वाली खुरी नदी पर शिलान्यास किए गए पुल का भी निरीक्षण किया. इस मौके पर सीएम के साथ जिले के जिलाधिकारी यशपाल मीणा, उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, मोतीलाल एएसपी, अनुमंडल अधिकारी उमेश कुमार भारती के साथ-साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- सवालः 'सर.. नीति आयोग की रिपोर्ट पर क्या कहेंगे?' CM नीतीश कुमार का जवाब- 'पता नहीं'