नवादा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दूरगामी 'जल-जीवन-हरियाली' अभियान के तहत नवादा के पौरा में सीएम नीतीश ने 'गंगा जल आपूर्ति योजना' का उद्घाटन किया. बिहार को अपनी तरह की पहली महत्वकांक्षी 'गंगा जल आपूर्ति योजना' के दोनों चरणों के काम रिकार्ड समय में पूरा हुआ है. इसके दूसरे चरण में नवादा शहर में हर घर गंगाजल की आपूर्ति के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा कराये गये कार्यों का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे लोकार्पण किया.
बटन दबाकर सीएम नीतीश ने किया लोकार्पण : 'जल जीवन हरियाली' अभियान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा ये है कि गंगा का वो जल जो अनायास ही बारिश में बहकर सागर में मिल जाता है उसी जल का इस्तेमाल पंप के जरिए यहां पहुंचाकर जल संकट वाले शहरों के पेयजल की व्यवस्था कर गंगा नदी के बाढ़ के पानी को दक्षिण बिहार के महत्वपूर्ण शहरों राजगीर, गया, बोधगया और नवादा तक 151 किलोमीटर दूरी तक पहुंचाया गया है.
सीएम नीतीश ने पिया गंगा जल : सीएम नीतीश ने खुद नल खोलकर गंगा जल को गिलास में भरा, फिर पीकर इसकी विधिवत शुरूआत की. निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ये योजना इस इलाके के लोगों को लिए मील का पत्थर साबित होगी. इससे जहां एक ओर भूगर्भजल का स्तर सुधरेगा वहीं दूसरी ओर संकट के समय में लोगों को जल के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.
नवादा के पैरा में गिलास में गंगा जल भरते नीतीश
रिकॉर्ड समय में किया लोकार्पण : बता दें गंगा जल आपूर्ति योजना के पहले चरण के कार्यों को पिछले वर्ष रिकार्ड समय में पूरा किया गया था और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 27 नवंबर 2022 को राजगीर, 28 नवंबर 2022 को गया एवं बोधगया में इसका लोकार्पण किया था. पहले चरण के लोकार्पण के दौरान उन्होंने वर्ष 2023 के अंत तक नवादा शहर में भी घरेलू उपयोग हेतु गंगा जल की आपूर्ति शुरू करने के निर्देश दिये थे. मुख्यमंत्री के निर्देश को मूर्त रूप प्रदान करते हुए जल संसाधन विभाग ने नवादा शहर में भी हर घर गंगा जल आपूर्ति का कार्य ससमय पूरा कर लिया.
151 किलोमीटर लिफ्ट होगा गंगा जल: उल्लेखनीय है कि गंगा जल आपूर्ति योजना के पहले चरण में पटना जिले के मोकामा प्रखंड अंतर्गत हाथीदह में गंगा नदी के किनारे इनटेक वेल-सह-पम्प हाउस का निर्माण कराया गया है. वहां से मॉनसून सीजन में गंगा नदी के अधिशेष जल, जो हर साल यूं ही व्यर्थ चला जाता था, उसको लिफ्ट कर करीब 151 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन के माध्यम से दक्षिण बिहार के जल संकट वाले शहरों राजगीर, गया नवादा और बोधगया तक पहुंचाया गया है.
अफसरों को सम्मानित करते सीएम नीतीश
कई शहरों की गंगा जल से बुझेगी प्यास: स्टील पाइपलाइन के माध्यम से नवादा शहर में जलापूर्ति की जायेगी, वर्तमान में नवादा शहर में बुडको द्वारा 4 पानी टंकी निर्मित है, जिसके माध्यम से शहर के 17 वार्डों के 13,965 घरों में गंगाजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. इस योजना के तहत प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन 135 लीटर शुद्ध गंगाजल की आपूर्ति का लक्ष्य है. इसके अलावा शहर के वर्तमान एवं निर्माणाधीन शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों, होटलों, सरकारी कार्यालयों आदि को भी शुद्ध गंगाजल की आपूर्ति की जायेगी.
हर घर गंगाजल आपूर्ति योजना की शुरुआत करते नीतीश
केंद्र सरकार भी दे चुकी है पुरस्कार : बता दें कि राजगीर शहर में 8031, बोधगया में 6000 तथा गया शहर में 75000 घरों में पिछले एक वर्ष से शुद्ध पेयजल के रूप में हर घर गंगाजल की निर्बाध आपूर्ति की जा रही है. जल संसाधन विभाग द्वारा कार्यान्वित गंगाजल आपूर्ति योजना से इन शहरों में भूजल पर निर्भरता समाप्त हुई है, जिससे क्षेत्र में भूजल स्तर में सुधार हुआ है. योजना में जल प्रबंधन की नई एवं आधुनिकतम तकनीकों का सफलतापूर्वक सदुपयोग किया गया है. इस योजना को मार्च 2023 में केंद्र सरकार की संस्था द्वारा 'जल संसाधन के सर्वोत्तम कार्यान्वयन' श्रेणी में प्रतिष्ठित 'सीबीआईपी अवार्ड 2022' दिया गया.
कई अधिकारियों को किया सम्मानित: पौरा गांव पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल संसाधन विभाग के कई अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. योजना को धरातल पर उतारने में अपना योगदान देने वाले जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद समेत दर्जन भर अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. सीएम अपने ड्रीम प्रोजेक्ट से काफी खुश नजर आए.
ग्रामीणों में उत्साह: मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. फलस्वरूप आमजन आयोजन से पूरी तरह दूर रहे. केवल पास दिखाने वाले लोगों को परिसर के भीतर जाने की अनुमति थी. गांव में आयोजन होने के बाद पौरा के ग्रामीण पूरी तरह अलग-थलग नजर आए. हालांकि सीएम के वापस जाते ही ग्रामीणों की भीड़ परिसर के अंदर घुस गई.