बिहार

bihar

By

Published : Jan 29, 2020, 10:45 PM IST

ETV Bharat / state

नवादा: सफाई कर्मियों ने नगर परिषद कार्यालय में की तालाबंदी, सरकार के सामने रखी ये मांगें

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे महासंघ के जिला शाखा प्रभारी भोलाराम ने बताया कि नगर परिषद में काम कर रहे सभी सफाई कर्मियों को ठेकेदार के हाथों सौंप दिया गया है. ठेकेदारों को लूट की खुली छूट दे दी गई है. स्थाई पदों को समाप्त कर ठेकेदार दिया जा रहा है.

nawada
nawada

नवादा: जिले के नगर परिषद कार्यालय पर बुधवार को बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया. ठेकेदारी प्रथा के विरोध में सफाई कर्मियों ने कार्यपालक पदाधिकारी समेत कर्मियों का कार्यालय में प्रवेश वर्जित कर दिया. इस दौरान उन्होंने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

नगर परिषद कार्यालय के बाहर हंगामा करते कर्मी

बैठक में की गई तालाबंदी
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे महासंघ के जिला शाखा प्रभारी भोलाराम ने बताया कि नगर परिषद में काम कर रहे सभी सफाई कर्मियों को ठेकेदार के हाथों सौंप दिया गया है. ठेकेदारों को लूट की खुली छूट दे दी गई है. स्थाई पदों को समाप्त कर ठेकेदार दिया जा रहा है. इसी को लेकर आज की बैठक में मुहर लगनी थी जिसको देखते हुए तालाबंदी की है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

ये हैं इनकी मांगें-

  • संविदा बांधने पर बहाली बंद किया जाए
  • रियल बोनस 2007 से फिर से शुरू करते हुए सभी तरह की सुविधा दी जाए
  • सभी कर्मियों को स्लिप उपलब्ध करते हुए प्रत्येक माह वेतन की गारंटी दी जाए
  • सेवानिवृत्त कर्मियों को सभी तरह की राशि उपलब्ध कराई जाए
  • नगर परिषद के सभी कर्मियों को ठेकेदारी पर काम कराना अविलंब रोका जाए
  • सभी कर्मियों को नियमित किया जाए
  • सातवां वेतनमान लागू किया जाए

ABOUT THE AUTHOR

...view details