नवादाःकोरोना महामारी से पूरा देश जंग लड़ रहा है. इस जंग में स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी, बैंकर्स, सरकारी कर्मचारी योद्धा बनकर डटे हुए हैं. खासकर, सफाईकर्मी इस संकट की घड़ी में भी अपनी सेवाएं निरंतर दे रहे हैं. रविवार को वार्ड नं-33 के नगर परिषद सदस्य शाहीन सरवर और वार्ड के लोगों ने सफाईकर्मियों को माला पहनाकर सम्मानित किया.
सफाई कर्मियों को ड्रेस और कुछ नकद राशि देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया. इस मौके पर नगर परिषद के वार्ड सदस्य शाहीन सरवर ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सफाईकर्मियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. नगर परिषद की सफाई कर्मियों ने अपनी अहम भूमिका निभाते हुए लगातार अपनी सेवा दे रहे हैं. सुबह, शाम या फिर रात हर वक्त मौजूद रहते हैं. खास कर उनके सेवा और मायने रखता है जब इस वार्ड से जिले में कोरोना का पहला मरीज पाया गया. इस परस्थिति में बिना डरे अपनी ड्यूटी निभाई है.