बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादाः वार्ड पार्षद ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित, ड्रेस के साथ नकद राशि देकर बढ़ाया मनोबल

नवादा नगर परिषद के वार्ड नंबर 33 में जिले का पहला कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जहां, सफाई कर्मियों ने लगातार साफ-सफाई का ध्यान रखा. जिसे देखते हुए सफाई कर्मियों को माला पहनाकर सम्मानित किया. वहीं, ड्रेस के साथ नकद राशि भी दिया गया.

nawada
nawada

By

Published : May 24, 2020, 11:02 PM IST

Updated : May 28, 2020, 12:02 AM IST

नवादाःकोरोना महामारी से पूरा देश जंग लड़ रहा है. इस जंग में स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी, बैंकर्स, सरकारी कर्मचारी योद्धा बनकर डटे हुए हैं. खासकर, सफाईकर्मी इस संकट की घड़ी में भी अपनी सेवाएं निरंतर दे रहे हैं. रविवार को वार्ड नं-33 के नगर परिषद सदस्य शाहीन सरवर और वार्ड के लोगों ने सफाईकर्मियों को माला पहनाकर सम्मानित किया.

सफाई कर्मियों को ड्रेस और कुछ नकद राशि देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया. इस मौके पर नगर परिषद के वार्ड सदस्य शाहीन सरवर ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सफाईकर्मियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. नगर परिषद की सफाई कर्मियों ने अपनी अहम भूमिका निभाते हुए लगातार अपनी सेवा दे रहे हैं. सुबह, शाम या फिर रात हर वक्त मौजूद रहते हैं. खास कर उनके सेवा और मायने रखता है जब इस वार्ड से जिले में कोरोना का पहला मरीज पाया गया. इस परस्थिति में बिना डरे अपनी ड्यूटी निभाई है.

देखिए रिपोर्ट

वार्ड में मिला था जिले का पहला पॉजिटिव
स्थानीय लोगों ने कहा कि पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद काफी डरे हुए थे. कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद लोग अपने घरों में कैद थे. इस परस्थिति में सफाईकर्मी लोगों की सेवा में जुटे रहे. सफाईकर्मियों के इस जज्बे को देखते हुए माला पहनकर सम्मानित किया गया. वहीं, ड्रेस के साथ नगद राशि देकर हौसला बढ़ाया गया.

वार्ड सदस्य शाहीन सरवर

यूं ही ड्यूटी निभाते रहेंगे
वहीं, सफाईकर्मी टोरडो का कहना है कि सम्मान पाकर बहुत अच्छा लगा.इस संकट की घड़ी में अपना योगदान देकर काफी गर्व महसूस हो रहा है. वहीं, सम्मान से भावुक भी नजर आये. उन्होंने कहा कि ऐसे ही हम अपनी ड्यूटी आगे भी निभाते रहेंगे. जबकि राजेश ने बताया कि यहां कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद भी काम करते रहे. आगे भी अपना कर्तव्य निभाते रहेंगे.

ईटीवी भारत से बातचीत करता सफाईकर्मी
Last Updated : May 28, 2020, 12:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details