नवादा:जिले के हिसुआ विधानसभा अन्तर्गत नरहट थाना क्षेत्र के ओलीपुर गांव मेंजमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये हैं. मारपीट की इस घटना में एक पक्ष के करीब आधा दर्जन लोग घायल हुऐ हैं. घायल अवस्था में सभी लोगों को नरहट स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया गया है.
इसे भी पढ़ेंः पप्पू यादव ने DMCH अधीक्षक को लिखा पत्र- 'मुझे यहां से नहीं जाना, मेरे खिलाफ साजिश हो रही है'
कार्रवाई करने की मांग
मारपीट में घायल पक्ष के लोगों ने नरहट थाना पहुंच कर मारपीट के घटना की लिखित आवेदन देकर थानाध्यक्ष से कार्रवाई करने की मांग की है. इस घटना में घायल फुलमा देवी पति कैलाश शर्मा, रिंकु देवी, कैलाश शर्मा, कमला देवी और दो अन्य लोग शामिल हैं.
जमीनी विवाद में मारपीट
पीड़ित पक्ष के लोगों ने बताया कि जमीनी विवाद का मामला करीब 6 महीनों से चलता आ रहा है. इसी क्रम में कुछ बात फिर सामने आने के कारण दबंग प्रवृति के लोगों ने सुबह सात बजे घर पर पहुंच कर हमलोगों के साथ मारपीट की और घायलावस्था में छोड़कर चलते बने.
पीड़िता कमला देवी ने बताया कि ओलीपुर गांव के ही मनोज ठाकुर पिता स्व.रामचंद्र शर्मा, कपिल ठाकुर पिता स्व.प्रयाग ठाकुर और भोली ठाकुर पिता प्रयाग ठाकुर ने हमें घसीटते हुऐ साएड में ले जाकर मारा और मेरा कपड़ा भी फाड़ दिया.