नवादा:बिहार के नवादा में नगर थाना क्षेत्र (Town Police Station) के मिर्जापुर साहेबचक में गाय बांधने (Controversy Over Cow Tying In Nawada) को लेकर दो चचेरे भाईयों में विवाद हो गया और देखते ही दखते ही मामला मारपीट तक पहुंच गया. दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे और तलवार चली. इस हमला में दोनों तरफ सेदर्जन भर लोग जख्मी हो गए. आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंःVIDEO: दो पक्षों में मारपीट होता देख सुलह कराने गए युवक को पीटा, वारदात CCTV में कैद
जमकर चले लाठी डंडे और तलवारः बताया जाता है कि मिर्जापुर साहेबचक के रहने वाले गणपत चौहान अपने घर के बाहर गाय बांध रहे थे. तब उनके चचेरे भाई प्रमोद चौहान ने उन्हें ऐसा करने से मना किया. इसे लेकर दोनों में तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई. देखते ही देखते विवाद काफी बढ़ गया. दोनों तरफ के परिवार के सदस्य लाठी-डंडा और तलवार लेकर जुट गए और जमकर एक-दूसरे पर हमला किया. जिसमें दोनों पक्ष के दर्जन भर लोग जख्मी हो गए. घायलों में एक पक्ष से प्रमोद चौहान, उसका भाई बसंत चौहान, भाभी सारो देवी, फूलो देवी, रामवती देवी, भतीजा जगधारी चौहान और दूसरे पक्ष से गणपत चौहान, पिता भगत चौहान, पत्नी पिंकी देवी, जितेंद्र कुमार, विक्रांत कुमार, फूलमंती देवी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:VIDEO : देखिए बिहार के गोपालगंज में किस तरह चली गोली, बरसे ईंट पत्थर, फायरिंग में दो जख्मी
मामले की जांच में जुटी पुलिसः घटना के बाद तत्काल इसकी सूचना 112 पर फोन कर पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस बल वहां पहुंच गई और स्थिति पर काबू पाया. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. नगर थाना की पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर घायलों से घटना के बारे में जानकारी ली. वहीं, मोहल्ले में घटना के बाद तनाव व्याप्त है.