बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: सिविल सर्जन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश - नवादा स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

नवादा में सिविल सर्जन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से काम करने वाले क्लिनिकों पर अंकुश लगाने की जरूरत है.

nawada health center
nawada health center

By

Published : Dec 16, 2020, 7:36 PM IST

नवादा: मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ. विमल प्रसाद ने हिसुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को जरूरी निर्देश दिया.

अवैध तरीके से काम
सिविल सर्जन ने निजी क्लिनिक और बिचौलिए के आरोपों पर कहा कि इस पर जल्द ही लगाम लगाया जाएगा. अभी यहां नयी चिकित्सा प्रभारी भी आयी हैं. उन्हें कई तथ्यों को समझना-परखना होगा. सभी के सहयोग की जरूरत है. लेकिन प्रसव और अवैध तरीके से काम करने वाले क्लिनिकों पर अंकुश लगाने की जरूरत है.

लक्ष्य को बेहतर बनाने का निर्देश
सिविल सर्जन ने हिसुआ में प्रसव के लक्ष्य को और बेहतर बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि वैसे हिसुआ अस्पताल का लक्ष्य संतोषप्रद है. यहां औसतन प्रति माह 300 प्रसव कराया जा रहा है. सिविल सर्जन ने चिकित्सकों को समय पर पहुंचने और मानवता धर्म को ऊपर रखते हुए सेवा और समर्पण से काम करने का निर्देश दिया.

कर्मियों की कमी
मौके पर मंझवे उपकेंद्र में चिकित्सक और एएनएम के नहीं रहने और कमी पर उन्होंने जल्द ही बेहतर व्यवस्था का भरोसा दिया. इस दौरान प्रभारी डॉ. स्वीटी कुमारी, चिकित्सक डॉ. अबु सायमा, स्वास्थ्य मैनेजर अतुल राजू, संजय कुमार, सुबोध कुमार उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details