बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा सदर अस्पताल के सिविल सर्जन हुए कोरोना पॉजिटिव, पटना एम्स में भर्ती - नवादा के सिविल सर्जन को हुआ कोरोना

नवादा में सिविल सर्जन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. जिसके बाद उन्हें पटना एम्स में भर्ती किया गया है. वहीं जिले में संक्रमितों की संख्या 828 हो गई है.

nawada
सिविल सर्जन हुए कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 20, 2020, 9:21 PM IST

नवादा:लॉकडाउन के बावजूद जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की जद में अब सिविल सर्जन डॉ. विमल प्रसाद सिंह भी आ गए हैं. जिसकी पुष्टि सदर अस्पताल में लगे ट्रू नेट मशीन में सैंपल के जांच के बाद हुई है. रिपोर्ट में वो कोरोना प्रोविशनल पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद उनके सैंपल को जांच के लिए पटना भेजा गया.

कुछ दिनों से थे अस्वस्थ
मिली जानकारी के अनुसार सिविल सर्जन पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. जिसके बाद उनके सैंपल को अस्पताल में लगे ट्रू नेट मशीन में जांच किया गया. जिसमें वो पॉजिटिव पाए गए. जिसकी जानकारी मिलते ही वो शनिवार को पटना चले गए. जहां एहतियातन किसी निजी अस्पताल में भर्ती हो गए.

पटना एम्स में भर्ती
सैंपल जांच की फाइनल रिपोर्ट आ जाने के बाद उन्हें पटना एम्स में भर्ती किया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. बता दें नवादा में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में अब तक कुल 828 लोग संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि अब तक 660 लोग ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. वहीं अभी भी 278 केस एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details