नवादा:कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए नगर परिषद ने शनिवार से सैनिटाइजिंग अभियान की शुरुआत की है. नगर परिषद के चैयरमैन पूनम कुमारी खुद हर इलाके को सैनिटाइज कर रही हैं. नगर परिषद सभी 33 वार्डों को सैनिटाइज करेगा. इसके लिए दो गाड़ियों को लगाया गया है, जिसमें एक बड़ी है और दूसरी छोटी है. छोटी गाड़ी से छोटी से छोटी गलियों को सैनिटाइज किया जाएगा.
नगर परिषद के चेयरमैन ने की सैनिटाइजिंग अभियान की शुरुआत, कोना-कोना होगा सैनिटाइज - कोरोना वायरस
नगर परिषद के चेयरमैन पूनम कुमारी ने लोगों से अपील की है कि सभी लॉकडाउन का पालन करें और अपने घरों में सुरक्षित रहें.
सभी 33 वार्डों को किया जाएगा सैनिटाइज
सैनिटाइजिंग अभियान के बारे जानकारी देते हुए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र सुमन ने बताया कि हमलोगों ने कोरोना से बचाव के लिए अभियान की शुरूआत की है. इसी के तहत आज से सैनिटीजिंग के लिए दो गाड़ियां तैयार की है जो पूरे शहर के एक-एक गली को सैनिटाइज करेगी. यह लगातार चलती रहेगी जब तक कोरोना का संक्रमण खत्म ना हो जाए.
कोरोना से जंग जीतने के लिए कर रहें है प्रयास- चेयरमैन
वहीं, नगर परिषद के चेयरमैन पूनम कुमारी का कहना है हमलोगों को कोरोना से जंग जीतना है, इसलिए सभी 33 वार्डों को सैनिटाइज करने का काम शुरू किया है. हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने सभी से लॉकडाउन का पालन करने को कहा है. मैं सभी से आग्रह करती हूं कि आपलोग लॉकडाउन का पालन करें और घर में रहकर सुरक्षित रहें.