नवादा: बिहार के नवादा में सामूहिक आत्महत्या (Mass Suicide in Nawada) मामले को लेकर लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान (Jamui MP Chirag Paswan) नवादा पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. इस दौरान चिराग पासवान ने सरकार पर जोरदार हमला बोला और घटना के लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेवार बताया. गौरतलब है कि नवादा में पिछले दिनों कर्ज के बोझ के तले दबे एक ही परिवार के 6 लोगों ने सामूहिक आत्महत्या कर लिया था. जिसको लेकर बिहार में खूब राजनीति हुई.
ये भी पढ़ें-नवादा सामूहिक आत्महत्याकांड: परिजनों से मिले पप्पू यादव, 50 हजार रुपए कैश देकर किया मदद का आश्वासन
पीड़ित परिवार से नेता कर रहे हैं मुलाकात:नवादा में हुए सामूहिक आत्महत्या के बाद पीड़ित परिवारों से नेताओं के मिलने का सिलसिला जारी है. बीते दिनों ही पूर्व सांसद सह जनाधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पीड़ित परिवार के परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना दिया. इस दौरान पप्पू यादव ने मृतक केदार लाल गुप्ता के बड़े बेटे अमित कुमार को 50 हजार रुपये नगद दिया और व्यवसाय के लिए अतिरिक्त 2 लाख रुपये (Pappu Yadav provided financial help to suicide victim) देने की बात कही. जिसके बाद अव लोजपा(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी पीड़ित परिवारों से मुलाकात की.