बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' यात्रा के तहत नवादा पहुंचेंगे चिराग पासवान, बैनर से पटा शहर - Bihar First Bihari First Yatra

बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट यात्रा के तहत चिराग पासवान शुक्रवार को नवादा के टाउन हॉल पहुंचेंगे. उनके स्वागत में शहर के मुख्य चौराहे पर तोरणद्वार लगाये गये हैं.

Bihar First Bihari First Yatra
बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट यात्रा

By

Published : Feb 28, 2020, 7:27 AM IST

नवादा:लोक जनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो चिराग पासवान बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट यात्रा के तहत शुक्रवार को नवादा के टाउन हॉल पहुंचेंगे. जहां वो लोगों से रूबरू होंगे. जिसको देखते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से चिराग पासवान के स्वागत की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. चिराग के स्वागत में शहर के मुख्य चौराहे पर तोरणद्वार लगाये गये हैं. साथ ही बड़े-बड़े होर्डिंग से शहर को सजाया गया है.

'यूथ आइकॉन हैं चिराग पासवान'
तैयारी को लेकर जिलाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने बताया कि पूरे नवादावासी हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के स्वागत के लिए काफी उत्सुक हैं. क्योंकि वो एक यूथ आइकॉन हैं. उनके स्वागत को लेकर तोरणद्वार लगाये गये हैं. पूरा शहर बैनर होर्डिंग से सजाए गए हैं. उन्होंने कहा कि उनके साथ हमारे युवा सांसद चंदन सिंह भी रहेंगे, दोनों ही यूथ आइकॉन हैं. नवादावासी उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:'नीतीश कुमार अगर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद देते हैं, तब गठबंधन हो सकता हैं'

लोगों से हो रहे रूबरू
बता दें कि अगले कुछ महीने में बिहार विधानसभा का चुनाव होना है, जिसको देखते हुए सभी दल वोटरों के बीच जा रहे हैं. इसी को देखते हुए चिराग पासवान बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट यात्रा के तहत घूम-घूमकर लोगों से रूबरू हो रहे हैं. इस दौरान वो लोगों से बात कर रहे हैं और उनकी जरूरतों को सुन रहे हैं. इससे साफ है कि चिराग ने विधानसभा चुनाव में दमदार उपस्थिति दर्ज करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है. अब देखने वाली बात ये होगी कि लोजपा को आगामी विधानसभा चुनाव में इसका क्या फायदा मिल पाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details