नवादा:6 महीने पहले अपने नानीघर भेलवाटांङ सिरदला से अपनी मां के साथ गया जाने के क्रम में एक बच्चा गया स्टेशन पर बिछड़ गया था. गया स्टेशन पर बच्चे को लावारिस हालत में भटकता देख स्थानीय लोगों ने रेलवे चाइल्डलाइन को सूचना दी थी. जिसके बाद गुरुवार को बच्चे को परिजनों को सौंप दिया गया.
चाइल्डलाइन को दी गई सूचना
सूचना मिलते ही वहां की टीम ने आकर बच्चे को अपने संरक्षण में लेकर बाल कल्याण इकाई गया को सौंपा दिया. जिसके बाद उससे पूछताछ की गई. पूछताछ में बच्चे ने अपने नानी घर का पता बताया. फिर बच्चे को बाल गृह गया में रखा गया और नवादा चाइल्डलाइन के जिला समन्वयक राज कुमार को सूचना दी गई.