नवादा: बिहार के नवादा जिले के गोविंदपुर में सर्पदंश से 5 वर्षीय बालक की मौत हो गयी. बताया जाता है कि बालक सोया था तभी सांप ने डंस लिया. इसके बाद परिजन बच्चे को सीधे अस्पताल ना ले जाकर ओझा गुणी कराने लगे. हालत बिगड़ने पर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. चीख-पुकार से आसपास के लोग भी सहम गए. पूरा गांव में मातम पसर गया.
इसे भी पढ़ेंः Accident in Nawada: सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत, 8 माह पूर्व हुई थी शादी
क्या है मामलाः बताया जाता है कि विनोद राम अपने परिवार के साथ घर में सोए हुए थे. तभी अचानक उनके 5 वर्षीय पुत्र राज राम चीखने लगा. बच्चे की आवाज सुनकर सारा परिवार जाग गया. उन्होंने देखा कि पास में एक गेहूंमन सांप है. लोगों ने तुरंत सांप को मार डाला. उसके बाद बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मरने की खबर मिलते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. बच्चे को गांव लाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
झाड़-फूंक के चक्कर में गंवाई जानः बताया जाता है कि बच्चे को अस्पताल ले जाने से पहले परिजन कई जगह झाड़-फूंक के लिए ले गए थे. ज्यादा समय निकल जाने के बाद अंत में सदर अस्पताल ले गए थे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था. परिजनों के द्वारा बच्चे का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है. गौरतलब हो कि सरकार की ओर से सर्पदंश से मौत होने की दशा में मृतक के परिजनों को 4 लाख की आर्थिक मदद मुहैया कराने का प्रावधान है.