नवादा:बिहार के नवादा जिले में बैटरी में डालने वाले पानी पीने से चार बच्चे की हालत गंभीर हो गई. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक बच्चे की मौत (Child Dies After Drinking Battery Water) हो गई. वहीं, अन्य बच्चों की हालत चिंताजनक बनी हुई है. सभी का इलाज आईसीयू में चल रहा है. दो बच्चे की खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. घटना जिले के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र की है.
ये भी पढ़ें-सांप काटने के बाद अस्पताल नहीं ले गए परिजन, झाड़-फूंक के चक्कर में गई बच्चे की जान
बैटरी वाला पानी पीने से बिगड़ी तबीयत: घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के मुड़गड़वा गांव में एक परिवार अपने 2 बच्चों का मुंडन करवाकर शनिवार को पटना से वापस घर लौटा था. चारों बच्चे ऑटो में बैठकर खेल रहे थे. तभी बच्चों की नजर ऑटो में रखी बैटरी वाली पानी की बोतल पर पड़ी. सभी ने कोल्ड ड्रिंक समझकर पानी पी लिया. जिसके बाद रिशु कुमार की तबीयत खराब होने लगी और देखते ही देखते दिलखुश की भी तबीयत खराब होने लगी. जिन बच्चों ने बैटरी का पानी पिया है, उनमें राजीव कुमार के तीन बच्चे रिशु कुमार (2 वर्ष), दिलखुश कुमार (4 वर्ष), प्रिंस कुमार (5 वर्ष) और उनके भाई रजनीश कुमार का 4 साल का बेटा शामिल है.
एक बच्चे की मौत: परिवार वाले आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल ले गये. जहां से डॉक्टरों ने सभी को पटना रेफर कर दिया. परिजन बच्चों को लेकर एम्स पहुंचे. जहां से उन्हें पीएमसीएच भेज दिया गया. जहां पीएमसीएच पहुंचते ही रिशु की मौत हो गयी. वहीं, दिलखुश को भर्ती ले लिया गया है. उसकी स्तिथि भी नाजुक बनी हुई है. रजनीश और प्रिंस की तबीयत फिलहाल ठीक है. मृतक रिशु का मुंडन शुक्रवार को ही कराया गया था और दिलखुश का मुंडन सोमवार को होने वाला था. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP