बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में दीवार गिरने से दबकर बच्चे की मौत, मां और भाई घायल - ETV Hindi NEWS

नवादा के नरहट थाना इलाके में दीवार गिरने से बच्चे की दबकर मौत (Child Died Due To Wall Collapse in Nawada) हो गई. इस हादसे में बच्चे की मां और भाई भी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल महिला का इलाज पावापुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. पढ़िए पूरी खबर..

दीवार गिरने से बच्चे की मौत
दीवार गिरने से बच्चे की मौत

By

Published : Apr 15, 2022, 5:28 PM IST

नवादा:बिहार के नवादा जिले में गुरुवार रात एक दर्दनाक हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई. जिले के नरहट थाना क्षेत्र के नरहट गांव में दीवार गिरने (Wall Collapse in Nawada) से दबकर 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में उसकी मां और 6 साल का भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद बच्चे की मां को गंभीर हालत में पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया.

ये भी पढ़ें:बारिश का कहर: बारिश से गिरी घर की कच्ची दीवार, मलबे में दबकर दो की मौत

नवादा में दीवार गिरने से बच्चे की मौत:बता दें कि नरहट थाना क्षेत्र के नरहट गांव में संजय चौधरी के घर के छत पर अचानक गुरुवार रात करकट और दीवार गिर गई जिसमें दबने से उनके 12 वर्षीय पुत्र गोलू की घटना स्थल पर मौत हो गई. इस हादसे में उनकी पत्नी मंजू देवी और 6 साल का बेटा राहुल घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल मंजू देवी का इलाज पावापुरी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. घटना के बारे में बताया जाता है कि सभी परिवार के लोग खाना खा रहे थे, तभी यह अचानक हादसा हो गया.

मुखिया और BDO ने मदद का दिया आश्वासन: वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद नरहट पंचायत के मुखिया एहतशाम उर्फ गड्डू, समाजसेवी एहतशाम उर्फ बंटी ने शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना दी. मुखिया ने घटना पर दुख जताया साथ ही कबीर अंत्योष्टि से मिलने वाली राशि 3 हजार रुपये स्वजनों को दिया. इस दुख की घड़ी में हर सम्भव मदद करने का पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया. आपदा प्रबंधन से मिलने वाली सरकारी सहायता राशि दिलाने का भी भरोसा दिलाया. घटना के बाद गांव में मातम पसर गया. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बीडीओ राजमिति पासवान ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, जो सरकारी प्रवधान होगा उसके तहत सहायता प्रदान की जायेगी.
ये भी पढ़ें:बांका और रोहतास में दीवार गिरने से दो की मौत, परिजनों में कोहराम

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details