नवादा:बिहार के नवादा जिले में एक बच्चे कोसांप ने डस लिया जिससे उसकी मौत हो गई है. यह घटना हिसुआ थाना क्षेत्र (Hisua Police Station Area) के बंशी विगहा गांव की है. घटना में मृतक बच्चे की पहचान उदय कुमार के 8 वर्षीय पुत्र संजू कुमार के रूप में की गई है.
इसे भी पढ़ें:कैमूर: सांप काटने से बुर्जुग की मौत, चल रहा था इलाज
बेटे ने ही पिता को दी जानकारी
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि संजू कुमार बुधवार की रात खाना खाने के बाद सोने चला गया था. जिसके कुछ देर बाद ही कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी. पिता और बेटे ने सांप को जाते देखा. जिसके कुछ ही देर बाद संजू ने सांप काटने की जानकारी अपने पिता को दी.
ये भी पढ़ें:बांका: बांस काटने गए युवक को जहरीले सांप ने काटा, अस्पताल में मौत
शरीर में फैल गया था विष
पिता उदय कुमार ने संजू को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (Community Health Center) लेकर गए. जहां चिकित्सकों ने संजू को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि रात में गाड़ी खोजने में देर होने से विष बच्चे के शरीर में फैल गया था. जिसके कारण अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई.
13 मई को मुजफ्फरपुर में बच्चे की हुई थी मौत
बता दें कि इससे पहले 13 मई को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के लदौरा गांव में सांप काटने से एक डेढ़ वर्षीय बालक की मौत हो गई थी. लड़के की मौत से पहले परिजन ने आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.