नवादा: बिहार के नवादा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. एक 9 वर्षीय बच्चे की नहर में स्नान के दौरान मौत (Child Died Due To Drowning In Nawada) हो गयी. वह अपने दोस्तों के साथ नहर गया था. नहाने के क्रम में उसका पैर फिसल गया और गहरे पानी में चल गया. बच्चे को डूबता देख उसके दोस्तों ने शोर मचाया, लेकिन जब तक उसे पानी से निकाला गया, उसकी मौत हो चुकी थी. मामला कौआकोल थाना क्षेत्र के लालपुर गांव का है. पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
यह भी पढ़ें:मोतिहारी: सिकरहना नदी में डूबने से 1 बच्चे की मौत, 2 को सुरक्षित बाहर निकाला गया
पैर फिलसने से गहरे पानी में गिरा:जानकारी के मुताबिककौआकोल थाना क्षेत्र के लालपुर गांव स्थित शिरी टोला के गंगा सागर नामक नहर में डूबकर एक 9 वर्षीय बच्चा की दर्दनाक मौत (One Child Died In Nawada) हो गई. मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया. मृत बच्चे की पहचान संजू देवी पति स्वर्गीय कुलदीप यादव उर्फ दीपक यादव का पुत्र प्रमोद के रूप में हुई है. वह दोस्तों के साथ नहाने गया था. इसी दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और उसकी मौत हो गयी. इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी.
यह भी पढ़ें:कैमूर में मासूम की तालाब में डूबने से मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बच्चे की मौत से गांव में कोहराम:मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, बच्चे की मौत से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों के अनुसार मृतक बालक के पिता का दो वर्ष पूर्व बीमारी से निधन हो गया था. जिसके बाद ही मां ही बच्चे की पालन-पोषण कर रही थी.