नवादा: जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार नवादा के निर्देशानुसार चाइल्ड एडॉप्शन सेंटर का निरीक्षण किया गया. जहां सेंटर परिसर में किए गये सेनेटाइज्ड और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव साथ ही कार्यरत सदस्य और आया (दाय) के द्वारा सही से हैंडवॉश तथा सेनेटाइजेशन का प्रयोग करते देख सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रसन्न हुए.
जिला विधिक सेवा प्राधिकार नवादा द्वारा विश्वव्यापी कोरोना वायरस संक्रमण महामारी से बचाव को मद्देनजर रखते हुए निर्देश दिये थे. इसके बाद सचिव जिला विधिक ने चाइल्ड एडॉप्शन सेंटर का निरीक्षण किया. वहीं, परिसर में कुछ खामियां भी दिखी, जिसे फौरन दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया.