नवादा:प्रसिद्ध अभिनेता सोनू(Famous Actor Sonu Sood) सूद ने फिर से एक बिहार की बच्ची की मदद की है. उनकी मदद से चार हाथ पैर वाली बच्ची चौमुखी (Child with 4 Hand 4 Leg in Nawada) का मुंबई में इलाज शुरू होने वाला है. और वह बच्ची अपने परिवार के साथ मुंबई पहुंच गई है. वहां पहुंचने पर सोनू सूद ने खुद उससे और उसके परिवार से मुलाकात की और जल्द ही चौमुखी की जीवन में ऩई खुशियां आने की बात कही है. बता दें कि नवादा के वारिसलीगंज के हेमदा गांव के बसंत पासवान की बेटी को जन्म से ही चार हाथ और पैर हैं. गरीबी की वजह से बसंत अपनी बेटी का सही तरीके से इलाज नहीं करवा पा रहे थे.
ये भी पढ़ें-बिहार में 4 हाथ और 4 पैर वाली बच्ची, 'चौमुखी' को देख हर कोई हैरान
चौमुखी का मुंबई में इलाज शुरू: उनकी बेटी की इस स्थिति की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसके बाद अभिनेता सोनू सूद ने सहायता का आश्वासन दिया था. और वहां के परिवार और मुखिया से संपर्क किया था. बच्ची चौमुखी की सर्जरी के लिए फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने उन्हें मुंबई बुलाया था. उनके बुलावे पर चार हाथ-चार पैर वाली बच्ची चौमुखी कुमारी अपने माता-पिता और पंचायत के मुखिया के साथ मुंबई पहुंच गयी है. यहां परिवार के लोगों ने एक्टर सोनू सूद से मुलाकात की.
'सोनू सूद ने सभी से मुलाकात की है और बच्ची के इलाज की कवायद शुरू हो गयी है. सोनू सूद ने कहा है कि नवादा में एक बेहतर हॉस्पिटल और बच्चों की अच्छी पढ़ाई के लिए स्कूल बनवाएंगे. सोनू सूद लगातार मेरे संपर्क में थे. और उसकी इलाज में हर संभव मदद का आश्वासन दे रहे हैं. बच्ची को लेकर आईजीआईएमएस पटना गए थे, लेकिन वहां के डॉक्टर ने कहा कि यह क्रिटिकल केस है, ऐसे में बच्ची का सर्जरी यहां संभव नहीं है. सोनू सूद पीड़ित बच्ची के परिजन से वीडियो कॉलिंग से कहा कि बच्ची को लेकर मुंबई आ जाइए, यहां सब कुछ ठीक हो जाएगा. जिसके बाद बच्ची को लेकर परिजन मुंबई पहुंच गए हैं और जल्द ही सबकुछ अच्छा होनेवाला है.' - - दिलीप रावत, मुखिया