नवादा में दो साइबर अपराधी गिरफ्तार नवादा:बिहार के नवादा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नवादा पुलिस ने शहर के नारदीगंज में छापेमारी कर दो साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है. नवादा एसडीपीओ ज्योति प्रभा ने बताया कि साइबर ठगी की शिकायत मिल रही थी. एसआईटी टीम का गठन कर छापेमारी की गई. दोनों साइबर अपराधी पैन कार्ड और आधार कार्ड लेकर लोन दिलाने के नाम पर ठगी करते थे.
ये भी पढ़ें: नवादा में दिल्ली क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े 2 साइबर क्रिमिनल, आरोपियों से 1 करोड़ कैश बरामद
नवादा में दो साइबर अपराधी गिरफ्तार:एसडीपीओ ज्योति प्रभा ने बताया कि काफी दिनों से साइबर अपराधियों की सूचना मिल रही थी. सूचना के आधार पर एसआईटी गठन किया गया. एसआईटी टीम छापेमारी कर नारदीगंज से दो अपराधियों को 314 जमीन के कागजात के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि इनके द्वारा दो कंपनी से लोन दिलाने के नाम पर आधार कार्ड, पैन कार्ड लेकर ठगी की जाती थी. आधार कार्ड और पैन कार्ड से दोनों इसका उपयोग पैसे की निकासी में करते थे.
एसआईटी टीम का गठन:साइबर थाने की एसडीपीओ ज्योति प्रभा ने बताया कि साइबर थाना में 5 जुलाई को केस दर्ज किया गया था. गिरफ्तार दोनों अपराधियों की पहचान रामप्रवेश और अजय के रूप में की गई है. दोनों अंगूठे का निशान का इस्तेमाल करते हुए अवैध निकासी किया करते थे. ठगी के पैसे से इनके द्वारा दीक्षा चिल्ड्रन फाउंडेशन चलाया जा रहा था. जिसका चेयरमैन अजय कुमार है. इसके यूनिवर्सिटी सुभारती विनायक मिशन कालीन एडमिशन के नाम पर ठगी की जा रही थी.
"नवादा के नारदीगंज से दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. दोनों पैन कार्ड और आधार कार्ड लेकर लोन दिलाने के नाम पर ठगी करते थे. इनके पास से कंपनी के नाम पर इनके द्वारा लैंड रिसिप्ट मोटेशन, पैन कार्ड, अंगूठे का निशान, आधार कार्ड पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, जमीन के कागजात, लैपटॉप और कंप्यूटर बरामद किया गया है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है."-ज्योति प्रभा, एसडीपीओ