बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादाः दुष्कर्म के आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तिहार, शादी का झांसा देकर करता रहा यौन शोषण

युवक पर नौकरी और शादी का झांसा देकर लगातार यौन शौषण करने का आरोप है. इसी क्रम में पीड़ित दो बार गर्भवती भी हो चुकी है.

नवादा
नवादा

By

Published : Jun 13, 2020, 4:38 PM IST

नवादाः जिले में नौकरी और शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपी के घर पर पुलिस ने इश्तिहार चिपकाया है. कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने थाली बजाकर आरोपी के घर के दरवाजे पर इश्तिहार चिपकाया.

महिला थाना की प्रभारी कुमारी बबीता रानी ने कहा कि कोर्ट के आदेश मिलने के बाद दुष्कर्म के आरोपी के घर पर इश्तिहार चिपकाया गया है. पीड़ित युवती ने 5 मई को प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

शादी का झांसा देकर बनाया संबंध
पीड़ित युवती के अनुसार वह करीब एक साल पहले आरोपी के संपर्क में आई थी. उसने सरकारी नौकरी का झांसा दिया. जिसके बाद दोनों में फोन पर बातचीत होने लगी. इस क्रम में दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. आरोपी ने शादी का झांस देकर युवती के साथ संबंध बनाया.

जान से मारने की घमकी
इस बीच युवती गर्भवती हो गई. जिसके बाद उसे दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया. उसके बाद भी संबंध बनाने का सिलसिला जारी रहा है. युवती फिर गर्भवती हो गई. फिर वह लड़के पर शादी का दबाव बनाने लगी. लेकिन वह टालता रहा. युवती उसके घर पहुंच गई. जहां लड़के की मां और भाई ने उसे दवा खिलाकर गर्भपात कराने की कोशिश की. अब लड़के के घर वाले उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पीड़िता का आरोप है कि नौकरी के नाम पर उससे पैसे भी लिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details