नवादा: बिहार के नवादा में पार्क कार में आग (Park Car Caught Fire in Nawada) लग गयी. जेल रोड पर खड़ी कार में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. इसके बाद शहर के लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी. सूचना मिलने पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग (Fire Department Extinguished Fire in Nawada) पर काबू पाया. हालांकि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ. अगर अग्निशमन विभाग की टीम को आने में देरी होती तो आग को बुझाना आसान नहीं होता, लेकिन फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया.
ये भी पढ़ें- नवादा में हुमाद के गोदाम में आग लगी, लाखों की संपत्ति जलकर राख
खड़ी कार में लगी आग:बताया जा रहा है कि जमुई के इस्लामनगर निवासी गौतम कुमार वारिसलीगंज अपने परिवार को दिखाने के लिए डॉ. नीरज कुमार के यहां आये थे. गाड़ी सड़क के किनारे पार्क करके वह डॉक्टर के पास गये. थोड़ी देर बाद अचानक गाड़ी में आग लग गई. वहीं इंजन से धुआं निकलने लगा और आग की लपटे उठने लगी. जिस समय गाड़ी में आग लगी उस समय एक महिला और छोटी बच्ची गाड़ी में थी. जोकि किसी तरह गाड़ी से बाहर निकलकर अपनी और छोटी बच्ची की जान बचायी. आग लगने से आसपास अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. आग कैसी लगी फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है.