बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Constable Recruitment Exam : नवादा में सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान नकल करते 4 परीक्षार्थी पकड़ाए

बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान नवादा में नकल करते 4 हाइटेक मुन्ना भाइयों को पकड़ा गया है जबकि धारा 144 का उल्लंघन करते हुए एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 4 नकलचियों के पास इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और चिट-पुर्जे बरामद हुए हैं.

Bihar Constable Recruitment Exam
Bihar Constable Recruitment Exam

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 1, 2023, 3:13 PM IST

नवादा : बिहार के नवादा में केंद्रीय चयन परिषद द्वारा आयोजित बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल और नकल के आरोप में 4 परीक्षार्थियों सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों की गिरफ्तारी पहली पाली की परीक्षा के दौरान अलग-अलग केंद्रों से हुई.

ये भी पढ़ें-Constable Recruitment Exam: सिपाही भर्ती परीक्षा से पहले 4 मुन्ना भाई गिरफ्तार, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद


नकल के 4 आरोपी समेत 5 गिरफ्तार : बताया गया कि दिल्ली पब्लिक स्कूल के गोणावां केंद्र से प्रिंस कुमार जिसके पिता का नाम अलखदेव प्रसाद है उसे गिरफ्तार किया गया. प्रिंस पांडेय बिगहा-फरहा का निवासी है. वहीं, जिले के नवादा रेसिडेंशियल ब्राइट कैरियर अकादमी, बुधौल बस स्टैंड केंद्र से अखिलेश कुमार पिता बनारस प्रसाद को पकड़ा गया है. ये विजय नगर-शादीपुर के निवासी है. नवादा, मॉडर्न स्कूल केंद्र से पुष्पेंद्र कुमार को ब्लू टूथ का इस्तेमाल करते पकड़ा गया है. जिसे परीक्षा से निष्कासित करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया.


एक शख्स धारा 144 का उल्लंघन: इसी तरह संत जोसफ स्कूल से चिट-पुर्जे से नकल करते हुए कमलेश कुमार नाम के छात्र को गिरफ्तार किया गया. इसी केंद्र के बाहर से एक व्यक्ति को मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया. उसकी गिरफ्तारी धारा 144 के उल्लंघन करने पर हुई. इस बीच जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि परीक्षा पुख्ता सुरक्षा इंतजामों के बीच शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित की जा रही हुई.

जिलाधिकारी ने किया केंद्रों का दौरा : डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने स्वयं कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उपस्थित दंडाधिकारी को स्वच्छ और कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए जरूरी निर्देश दिए. कुल 22 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details