पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव के साथ दो विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव होने हैं. ये सीट नवादा विधानसभा क्षेत्र और रोहतास का डेहरी विधानसभा क्षेत्र है. विधानसभा में अपना आंकड़ा बढ़ाने के लिए इन सीटों पर महागठबंधन और एनडीए में जोर आजमाइश जारी है.
विधानसभा उपचुनाव: NDA और महागठबंधन ने इन 2 सीटों पर की उम्मीदवारों की घोषणा
महागठबंधन और एनडीए ने नवादा और डेहरी विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.
महागठबंधन ने इन दोनों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. नवादा विधानसभा क्षेत्र से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के धीरेंद्र कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं सासाराम की डेहरी विधानसभा सीट पर आरजेडी ने मो. फिरोज हुसैन को उतारा है.
इधर, एनडीए में सीट बंटवारे के तहत नवादा विधानसभा सीट जेडीयू और डेहरी विधानसभा सीट बीजेपी के खाते में गई है. जेडीयू ने नवादा से कौशल यादव को उम्मीदवार बनाया है. तो वहीं, डेहरी विधानसभा सीट पर बीजेपी ने अब तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.