नवादा:जिले में राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले बुजुर्गों को जीवन सहायक उपकरण दिये जा रहे हैं. इस योजना के तहत कम सुनने वालों को श्रवण यंत्र, जिनके दांत नहीं हैं उन्हें नकली दांत, आंखों के लिये चश्मा, गला, घुटना या कमर में दर्द के लिए बेल्ट आदि की व्यवस्था है.
केंद्र सरकार ने बुजुर्गों की जरूरतों और उनकी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए राष्ट्रीय वयोश्री योजना का शुभारंभ 2017 में किया था. इसके तहत बीपीएल सूची में शामिल बुजुर्गों को मुफ्त में कृत्रिम यंत्र दिए जा रहे हैं, ताकि वो अपनी जिंदगी बेहतर तरीके से जी सकें. इस योजना के तहत दिए जाने वाले उपकरणों में श्रवण यंत्र, वाकिंग स्टिक, ट्राइपॉड, वाइटबोर्ड, श्रवण यंत्र, व्हीलचेयर, कृत्रिम डेंजरस स्पेक्टम्स आदि शामिल है.
22 से 29 नवंबर तक शिविर का आयोजन
अनुमानित आंकड़े के मुताबिक 2025 तक बुजुर्गों की संख्या 18 प्रतिशत तक जा सकती है. वर्तमान में यह 6 प्रतिशत है. इसलिए सरकार की ओर से बुजुर्गों को ध्यान में रखकर शिविर के माध्यम से निःशुल्क यंत्र दिये जा रहे हैं. इसी क्रम में जिले में भी आगामी 22 से 29 नवंबर तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिले में कुल 2 हजार लाभुकों का चयन होना है.