नवादा:हिसुआ अंतर्गत सोनसा पंचायत के सिंघौली ग्राम में मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड को लेकर शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों महिला-पुरुष मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान कृषि समन्वयक चंदन कुमार ने कहा कि किसानों के लिए पानी एक बड़ा मुद्दा है. लोगों से राय लेकर वाटर लेवल पर काम किया जाएगा.
सब्जी और दलहन की करते हैं खेती
जिला पौधा सहायक निर्देशक पदाधिकारी अशोक कुमार ने खेत में जा कर लगे दलहन की पौधे के बारे जानकारी दिया. किसानों ने कहा कि गांव में किसानों के पास जमीन बहुत कम है. लेकिन मेहनत के बल पर सब्जी और दलहन उपजाकर अच्छी तरह से जीवन यापन कर लेते हैं.