नवादा:जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों पर निगरानी रखने का निर्देश जारी किया है. इसको लेकर कोविड कंट्रोल रूम की शुरुआत की गई है. जहां से प्रतिदिन नियमित रूप से आइसोलेट मरीजों की हालचाल लिया जा रहा है.
कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग लगातार मुस्तैदी बरत रहा है. होम आइसोलेशन में रहे रहे मरीजों का लगातार मनोबल बढ़ाया जा रहा है. इसके लिए बकायदा दो कर्मियों को कार्य पर लगाया गया है.
दिन में 4 बार लिया जा रहा हालचाल
कोविड कंट्रोल रूम में तैनात कर्मी का कहना है कि हम नियमित रूप से सभी आइसोलेशट मरीजों को 4 टाइम फोन कर रहे हैं. उनसे उनकी सेहत के बारे में जानकारी लेते हैं. अगर किसी को तकलीफ होगी तो उसकी जानकारी रेपिड एक्शन टीम को दी जाती है. टीम उनके पास पहुंचकर थर्मल स्क्रीनिग करती है या फिर ज्यादा समस्या दिखाई पड़ती है तो उसे एबुलेंस के जरिए अस्पताल लाया जाता है.
200 मरीज फिलहाल आइसोलेट
अभी तक जिले में करीब 200 कोरोना संक्रमितों मरीजों को आइसोलेट किया गया है. वहीं, 13 लोगों को आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. जिनका नियमित हालचाल लिया जा रहा और जरूरत की दवाई पहुंचाई जा रही है. बता दें कि बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए कई सारे आदेश दिए थे. जिनमें से एक अस्पताल में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित कर होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की लगातार मॉनिटरिंग करने का भी था.
प्रभारी सिविल सर्जन ने दी जानकारी क्या कहते हैं प्रभारी सिविल सर्जन?
प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति संक्रमित पाए जाते हैं और उनके घर पर होम आइसोलेट के लिए पर्याप्त सुविधा नहीं है. वैसे व्यक्तियों को आइसोलेशन सेंटर भेजा जा रहा है. बाकी जो सक्षम हैं तो अपने घर पर सुविधानुसार होम आइसोलेट रहने को कहा जा रहा है. साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली चीजों का सेवन करने को कहा जा रहा है.