नवादा: बिहार के नवादा में अनाज व्यवसायी का शव (Dead Body Of Businessman in Nawada) मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र स्थित गोला रोड निवासी सुबोध कुमार आर्या के रूप में की गई है. बताया जाता है कि व्यक्ति पहले अनाज की खरीद बिक्री का काम करता था. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. उसके बाद मृतक व्यवसायी के लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढे़ं-पटना में युवक की हत्या, आक्रोशित लोगों ने काटा बवाल.. हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग
धान खरीदने निकला था व्यवसायी: परिजनों का कहना है कि व्यवसायी सुबोध गुरुवार की शाम में अपने घर से निकलकर पकरीबरावां धान खरीदने के लिए गए थे. जब देर शाम हुई उसके बाद भी घर पर नहीं आ पाये. तब परिजन काफी परेशान हो गए. उसके बाद खोजबीन करने के लिए बाहर निकले. हालांकि उस समय तक कोई जानकारी नहीं मिली. सात ही उस समय तक मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा था. जिससे परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका सताने लगी.
व्यवसायी की हत्या का आरोप: आज सुबह परिजनों को सूचना मिली कि व्यवसाई सुबोध का शव दिऔरा मोड़ के पास पड़ा हुआ है.परिजन आनन-फानन में वहां पहुंचे और आरोप लगाया कि सुबोध की हत्या कर दी गई है. हालांकि पुलिस को अभी तक इस मामले के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है.
" व्यवसायी घर से निकलकर पकरीबरावां गांव मेंं धान खरीदने गया था. उधर ही जब देर शाम होने लगी तब हमलोगों ने कॉल किया. मोबाइल स्वीच ऑफ होने की जानकारी मिली तब हमलोग काफी परेशान हो गए. इसी बीच आज सुबह में जानकारी मिली की उनका शव बरामद किया गया है" -परिजन