बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अपराधियों को नहीं मिली रंगदारी, घर में घुसकर कारोबारी के बेटे को मारी गोली - एसपी नवादा

मंगलवार देर रात हथियार बंद अपराधी व्यवसायी के घर में घुस गए और उसके 13 साल के बेटे पीयूष कुमार को गोली मार दी.

घटनास्थल पर जमा हुई भीड़

By

Published : Feb 6, 2019, 9:33 PM IST

नवादा: बिहार में नये डीजीपी के आने के बावजूद बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के गोविंदपुर थाना इलाके के थाली बाजार का है, जहां रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों एक व्यवसायी के 13 साल के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी.

क्या है पूरा मामला
दरअसल मंगलवार देर रात हथियार बंद अपराधी व्यवसायी के घर में घुस गए और उसके 13 साल के बेटे पीयूष कुमार को गोली मार दी. हालांकि मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बताया गया है कि व्यवसायी को पिछले कई दिनों से अपराधी 10 लाख रुपए की रंगदारी मांग रहे थे.

घटनास्थल पर जमा हुई भीड़

अपराधी मांग रहे थे रंगदारी
पीड़ित व्यवसायी ने इसकी सूचना गोविंदपुर थाना पुलिस को 3 फरवरी को दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने इसे अनदेखा कर दिया. वहीं सूचना मिलते ही नवादा के एसपी खुद घटनास्थल पर पहुंच गये और स्थिति का जायजा लिया.

एसपी बोले- नहीं बख्शेंगे अपराधी को
एसपी ने कहा है कि रजौली एसडीपीओ के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित किया गया है. किसी भी सूरत में अपराधियों को नहीं बख्शा जाएगा. मृतक पीयूष नवादा में डीपीएस में पढ़ाई करता था.

पुलिस ने क्यों किया नजर अंदाज?
ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि, जब व्यवसायी की ओर से थाना में लिखित सूचना दी गई थी, तो पुलिस ने उसे नजरअंदाज क्यों किया? अगर पुलिस उसी वक्त इसपर अमल करती तो शायद पीड़ित कारोबारी को अपना बेटा नहीं खोना पड़ता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details