बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में तेज रफ्तार का कहर, बस और स्कॉर्पियो की टक्कर में कई लोग जख्मी - नवादा में बस और स्कार्पियो की टक्कर

नवादा में सड़क हादसे (Nawada Road Accident) में 10 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बस और स्कार्पियो की टक्कर
बस और स्कार्पियो की टक्कर

By

Published : Oct 29, 2022, 10:13 AM IST

नवादा: बिहार के नवादा में सड़क हादसा (Road Accident in Nawada) हुआ है, जिसमें कुल 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंबिका बीघा गांव के पास की है. जहां एक बस और स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर हो गई. इसी दौरान स्कार्पियो में सवार कुल 10 लोग जख्मी हो गए. इनमें पांच की हालत गंभीर बनी हुई है.

पढ़ें-नवादा में तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत


पांच की हालत नाज़ुक: घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंबिका बीघा गांव के पास एक बस और स्कॉर्पियो आपस में टकरा गई. इस दौरान स्कार्पियो में बैठे दो बच्चे समेत 10 लोग घायल हो गए. जब आसपास के लोगों की नजर घायलों पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत सभी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने पांच की हालत नाजुक बताई है.

सहरसा से रांची जा रहे थे सभी लोग: बताया जा रहा है कि स्कार्पियो सवार सभी लोग सहरसा जिले से झारखंड के रांची जा रहे थे. अचानक बीच रास्ते में एक ट्रक ने उनकी गाड़ी में ठोकर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि सभी लोग हादसे में घायल हो गए. फिलहाल सभी घायलों का हॉस्पिटल में इलाज जारी है. पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.

पढ़ें-नवादा में बस और ऑटो में जबरदस्त टक्कर, ऑटो पर सवार तीन व्यक्ति घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details