बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में BSF जवान गिरफ्तार.. दहेज को लेकर पहली पत्नी से करता था मारपीट, कर चुका है दूसरी शादी - etv bihar news

बिहार के नवादा में नगर थाना पुलिस ने बीएसएफ जवान ( BSF Jawan Arrested In Nawada ) को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उसने दहेज के लिए पहली पत्नी के साथ मरपीट करता था. यही नहीं, उसने बिना बताए दूसरी शादी भी कर ली. पढ़ें पूरी खबर...

Janta Darbar
Janta Darbar

By

Published : Dec 13, 2021, 2:08 PM IST

नवादा: व्यवहार न्यायालय के पास से बीएसएफ के एक सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार ( BSF ASI Arrested ) कर लिया गया. सिविल कोर्ट ( Civil Court Nawada ) के आगे झगड़ा करने की सूचना पर नगर थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वह पहली पत्नी के भाई के साथ झगड़ा कर रहा था. बाद में उसे महिला थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया. आरोपी सब इंस्पेक्टर सुशील कुमार ( ASI Sushil Kumar ) उर्फ पप्पू राजेन्द्र नगर मोहल्ले के गणेश प्रसाद यादव का बेटा बताया गया है.

ये भी पढ़ें- भागलपुर में बम ब्लास्ट, एक बच्चे की मौत.. दो जिंदा टिफिन बम बरामद

मुख्यालय डीएसपी अनिल कुमार ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है. पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करने और पहली पत्नी को दहेज के लिए मारपीट कर घर से बाहर निकाल देने के मामले में वह आरोपित था. इस मामले में उसके विरुद्ध महिला थाना कांड संख्या 26/21 दर्ज है. महिला एसएचओ के मुताबिक, कोर्ट में पेश करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

ये भी पढ़ें-जनता दरबार में फफक पड़े बुजुर्ग, बोले- 'न बैठबो सरकार.. 15 बरस हो गए..' फिर ऑडियो हो गया बंद

बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर सुशील कुमार की पहली पत्नी संगीता कुमारी ने उसके विरुद्ध 6 जुलाई 2021 को मामला दर्ज कराया था. दहेज व घरेलु हिंसा तथा पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी मामले में सुशील समेत उसके परिवार के अन्य सदस्य आरोपित है.

ये भी पढे़ं- बीच जनता दरबार में CM नीतीश ने अधिकारियों की लगाई क्लास, कहा- 'काफी केस आ रहे हैं.. देख लीजिए'


शहर के पटेल नगर निवासी स्व. कृष्णा प्रसाद की बेटी संगीता कुमारी की शादी सुशील के साथ 2018 में हुई थी. शादी के बाद से ही संगीता को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा और बाद में उसे घर से बाहर कर दिया. इस बीच सुशील ने दूसरी शादी कर ली. दूसरी पत्नी से उसे एक बच्ची बतायी जा रही है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details