बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शादीशुदा महिला की तस्‍वीर से बनाया फेक आइडी, आने लगे गंदे-गंदे मैसेज तो भाभी पहुंची थाने तो पकड़ा गया देवर - brother-in-law made fake id

बिहार के नवादा में शादीशुदा महिला का सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाने का मामला सामने आया है. फेक आईडी और किसी ने नहीं बनाई बल्कि महिला के देवर ( Brother-In-Law ) ने ही बनाया है इस बात का खुलासा तब हुआ जब महिला को गंदे-गंदे मैसेज आने शुरू हो गये. पढ़ें पूरी खबर...

Facebook Fake ID
Facebook Fake ID

By

Published : Nov 18, 2021, 9:41 PM IST

नवादा: शादीशुदा महिला का सोशल मीडिया ( Social Media ) पर फेक आईडी ( Fake ID )बनाने का मामला सामने आया है. फेक आईडी और किसी ने नहीं बनाई बल्कि महिला के देवर ने ही बनाया है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब महिला को गंदे-गंदे मैसेज आने शुरू हो गये. घटना नवादा( Nawada ) जिले के सिरदला थाना क्षेत्र की है.

दरअसल, युवक ने फेक आईडी बनाकर अपनी भाभी ( Sister-In-Law ) का फोटो लगा दिया और मोबाइल नंबर के साथ अश्लील बातें भी लिख दी. जिसके बाद कमेंट बॉक्स में फेसबुक ( Facebook ) यूजर्स गंदी गंदी बाते करने लगे. इस बात से परेशान महिला कमेंट्स करने वाले लोगों को ब्लॉक करते करते परेशान हो गयी . जिसके बाद उसने इस बात की जानकारी अपने पति को दी . जिसके बाद पति ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें- LIVE VIDEO: लगाया गया भोले बाबा का जयकारा... एक चुटकी सिंदूर भरवाकर दुल्हनिया चली ससुराल

पुलिस ने जब इस पूरे मामले की जांच की तब जो कुछ निकलकर सामने आई उसे सुनकर परिवार के सभी सदस्य हैरान रह गये. दरअसल, महिला के देवर ने ही भाभी का फेक आईडी बनाया था. जिसके बाद अश्लील कमेंट्स आने शुरु हो गये, जिसे लेकर महिला कई दिनों से परेशान थी लेकिन जब यह सिलसिला थमने का नाम नहीं लिया तब उसने यह बात अपने पति को बतायी. महिला के मोबाइल पर भी अश्लील मैसेज आने शुरू हो गये थे.

पुलिस को शिकायत करने बाद जब इस मामले की जांच की गयी तब पता चला कि आइपी एड्रेस से फेक अकाउंट बनाया गया है जो रुस्‍तम अली के नाम पर रजिस्‍टर्ड है. रुस्‍तम अली की पहचान महिला के देवर के रूप में हुई है. महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा और पूछताछ की.

ये भी पढ़ें-LIVE VIDEO: फिल्मी स्टाइल में बुलेट पर 'वो' वाला इश्क फरमा रहे प्रेमी जोड़ा

रुस्तम ने बताया कि उसका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है. उसकी बात सुनने के बाद पुलिस ने रुस्तम को छोड़ दिया. रुस्तम के मोबाइल को साइबर सेल को सौंपा गया है. साइबर सेल की टीम इस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस ने बताया कि यह मामला साइबर क्राइम से जुड़ा मामला है यदि रुस्तम की संलिप्तता रही तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details