नवादा: पिछले पांच दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण जिले की सभी नदियां उफान पर हैं. धनार्जय नदी में तेज बहाव के कारण नरहट प्रखंड के बभनौर से सेराजनगर की ओर जानेवाली सड़क पर बनी पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है.
जिससे बभनौर के साथ-साथ दाय बिगहा, आशापुर, सिमरन बिगहा, हमीदपुर गांव के लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.
क्षतिग्रस्त पुल को देखते लोग बभनौर के लिए लाईफलाइन है यह पूल
बभनौर पंचायत धनार्जय नदी से घिरा हुआ है. बभनौर से सेराजनगर, हिसुआ, नरहट और नवादा जिला मुख्यालय जाने के लिए यह पूल लाईफलाइन का काम करती थी. जिसके टूटने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पानी के तेज बहाव में पुल ध्वस्त, लोगों की बढ़ी मुसिबतें क्या कहते हैं स्थानीय लोग
स्थानीय बंटी का कहना है कि आने-जाने में बहुत परेशानी हो रही है. खाने-पीने का कोई समान नहीं मिल पा रहा है. किसी भी काम के लिए तीन किमी घूमकर कर आना-जाना पड़ता है. वहीं, मो. इशा का कहना है कि चार-पांच दिन से सिलेंडर वाले नहीं आ रहे हैं इसलिए खाना बनाने में बड़ी परेशानी हो रही है.
'पानी कम होते ही की जाएगी कार्रवाई'
नरहट प्रखंड के अंचलाधिकारी महेश प्रसाद सिंह का कहना है कि हमलोगों ने क्षतिग्रस्त पुल का मुआयना किया है. साथ ही इस संबंध में डीएम साहब को भी अवगत करा दिया गया है. प्रशासन पानी कम होने के इंतजार में है. पानी कम होते ही कार्रवाई की जाएगी.
महेश प्रसाद सिंह, अंचलाधिकारी, नरहट प्रखंड