नवादा:बिहार के नवादा में दुल्हन ने दूल्हे को तलाकदे दिया. दरअसल नवादा से निकाह के लिए लोग पटना जिले के फुलवारीशरीफ क्षेत्र में गए थे. जहां निकाह के दौरान सामान को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. इसी बीच धक्का-मुक्की होने लगी, तभी दुल्हन के भाई ने आपा खो दिया और दूल्हे की जमकर पिटाई कर दी.
ये भी पढ़ें:Triple Talaq Case: '..आज से मैं आजाद'.. शौहर ने फोन पर बीवी को कहा -'तलाक.. तलाक.. तलाक'
रात में निकाह और सुबह तलाक:शादी समारोह के दौरान हुए इस विवाद के बाद दुल्हन ने बड़ा फैसला लेते हुए शादी तोड़ने का ऐलान कर दिया. इसके बाद पंचायत में मौजूद लोगों ने सुलह कराने की काफी कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी. आखिरकार दोनों का सुबह तलाक हो गया. फिलहाल इस घटना की चारों ओर चर्चा हो रही है. हालांकि इस पूरे मामले में फुलवारीशरीफ थाने में कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.
दूल्हे पक्ष की ओर से लाए गए सामान से दुल्हन नाराज: दरअसल, नवादा शहर के अंसार नगर निवासी गुलाम नबी की बारात फुलवारी शरीफ इमाम कॉलोनी के पास एक मैरिज हॉल में देर शाम पहुंची थी. शादी संपन्न होने के बाद खाने को लेकर बारातियों की तरफ से तू-तू मैं-मैं होने लगी. दुल्हन की विदाई के पहले दुल्हन पक्ष ने दूल्हे की तरफ से लाए गए सामान पर आपत्ति दर्ज कराई, जिसे लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी. विवाद बढ़ता गया और फिर दुल्हन ने बड़ा फैसला लेते हुए शादी तोड़ने की घोषणा कर दी और फिर दूल्हे के साथ जाने से इनकार कर दिया.
पंचायत के बाद भी दुल्हन नहीं मानी:वहीं, दुल्हन द्वारा शादी से इंकार करने के बाद दूल्हे को बंधक बना लिया गया. जिसके बाद बीच बचाव के लिए पंचायत बुलाई गई. यही नहीं विवाद की जानकारी नवादा के एक विधान पार्षद को मिलने के बाद उन्होंने भी बीच बचाव के लिए अपने लोगों को भेजा और पंचायत बैठाई गई. घंटों मशक्कत करने के बाद भी दुल्हन ने दूल्हे के साथ अपने ससुराल जाने से इंकार कर दिया. वहीं दूल्हे पक्ष की ओर से ढाई लाख रुपए वापस करने की बात कही गई. हालांकि शादी का खर्च दुल्हन पक्ष ने माफ कर दिया और फिर दोनों के बीच तलाक हो गया.