नवादा: बिहार केनवादा में काली मंदिर में पीतल की मूर्ति चोरी(Brass Metal Theft In Nawada) करने का मामला सामने आया है. काली रोड स्थित नवनिर्मित काली मंदिर में घुसकर चोरों ने काली जी के पीतल की मूर्ति चोरी कर ली है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास से लोगों से पूछताछ किया. जिसके बाद सीसीटीवी को खंगाला जिसमें चोर दिख रहा है. हालांकि अभी तक चोर की पहचान नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया के प्रसिद्ध माता स्थान मंदिर से हुई चोरी, लाखों के गहने और दान पेटी ले उड़े चोर
मंदिर से पीतल मूर्ति की चोरी: दरअसल यह मामला जिसे के काली चौक (Idol Theft Of kali Mata In Nawada) का है. जहां नवनिर्मित मंदिर के अंदर से काली जी के पीतल की मूर्ति चोरी कर ली गई. स्थानीय लोगों ने इस खबर की सूचना पुलिस थाने को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आसपास के सारे सीसीटीवी को खंगालना शुरु कर दिया है. सीसीटीवी देखने पर साफ मालूम हो रहा है कि चोर एक कंबल से ढ़ककर मूर्ति की चोरी करने के बाद वहां से आसानी से फरार हो गया.