बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में नवनिर्मित काली मंदिर से पीतल की मूर्ति चोरी, पूरी वारदात CCTV में कैद

नवादा में मंदिर से पीतल की मूर्ति चोरी (Kali Statue Theft In Nawada) की गई है. मंदिर में आए चोर की सारी करतूत को सीसीटीवी कैमरे ने कैद कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

नवादा में मंदिर से पीतल की मूर्ति चोरी
नवादा में मंदिर से पीतल की मूर्ति चोरी

By

Published : Dec 9, 2022, 1:40 PM IST

नवादा: बिहार केनवादा में काली मंदिर में पीतल की मूर्ति चोरी(Brass Metal Theft In Nawada) करने का मामला सामने आया है. काली रोड स्थित नवनिर्मित काली मंदिर में घुसकर चोरों ने काली जी के पीतल की मूर्ति चोरी कर ली है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास से लोगों से पूछताछ किया. जिसके बाद सीसीटीवी को खंगाला जिसमें चोर दिख रहा है. हालांकि अभी तक चोर की पहचान नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें- पूर्णिया के प्रसिद्ध माता स्थान मंदिर से हुई चोरी, लाखों के गहने और दान पेटी ले उड़े चोर

मंदिर से पीतल मूर्ति की चोरी: दरअसल यह मामला जिसे के काली चौक (Idol Theft Of kali Mata In Nawada) का है. जहां नवनिर्मित मंदिर के अंदर से काली जी के पीतल की मूर्ति चोरी कर ली गई. स्थानीय लोगों ने इस खबर की सूचना पुलिस थाने को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आसपास के सारे सीसीटीवी को खंगालना शुरु कर दिया है. सीसीटीवी देखने पर साफ मालूम हो रहा है कि चोर एक कंबल से ढ़ककर मूर्ति की चोरी करने के बाद वहां से आसानी से फरार हो गया.

मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी में स्पष्ट रूप से देखा गया कि मंदिर में प्रवेश करने के बाद पीतल के रखे हुए काली जी की मूर्ति को कंबल में छिपाकर आसानी से फरार हो जाता है. मंदिर के अंदर चोरी की बात उस समय सामने आई जब उसी शाम में एक महिला मंदिर आई और साफ सफाई करने के लिए मंदिर में प्रवेश करती है. इस पूरे मामले की जानकारी मिलने पर फिलहाल स्थानीय कमिटी के सदस्यों ने इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी गयी है.


"एक लड़का मंदिर के अंदर घुसा और काली माता की छोटी मूर्ति को उठाया. उसके बाद वहां से अपने कंबल के अंदर मूर्ति को लेकर निकल गया. सीसीटीवी में देखा तब जाकर मालूम हुआ कि उसी लड़के ने चोरी किया है. मंदिर की सफाईकर्मी चार तल्ले पर काम कर रही थी, तभी चोरों ने मूर्ति पर हाथ साफ किया है". - शंकर कुमार,मंदिर कमिटी सदस्य

ये भी पढ़ें- गोपालगंज: ग्रामीणों ने पुलिस पर चोरी के लगाये गंभीर आरोप, सड़क जामकर किया हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details