नवादा:जिले से एक पकड़ौआ विवाह की खबर सामने आई है. ताजा मामला जिले के रूपौ थाना क्षेत्र के सिंघना गांव का है. यहां एक युवक को बंधक बनाकर जबरन उसकी शादी करा दी गई.
पूरा मामला
युवक का नाम नित्यानंद कुमार राय बताया जा रहा है. जो जिले के पहाड़पुर का रहनेवाला है. बीते 23 जून की रात युवक की जबरदस्ती शादी करा दी गई. युवक के लाख मना करने पर भी लड़की पक्ष के लोगों ने उसकी एक ना सुनी और शादी से इनकार करने पर जमकर उसकी धुनाई भी की. जिसके बाद युवक बेहोश हो गया और बेहोशी के हालत में ही घरवालों ने युवक की शादी करा दी.
पीड़ित युवक के दोस्त का बयान भाई के ससुराल घूमने गया था युवक
पीड़ित युवक का आरोप है कि शादी से इनकार करने पर लड़की के घरवालों ने उसे जमकर पीटा फिर बेहोशी की हालत में उसकी शादी करा दी. आपबीती बताते हुए पीड़ित के दोस्त चंदन ने कहा 23 जून को हमलोग अपने दोस्त विक्की और नित्यानंद के साथ ककोलत घूमने गये थे. उसी क्रम वह सभी भाई के ससुराल सिंघना गये. जहां तीनों को बंधक बना लिया गया. विरोध करने पर हमलोगों खूब पीटा. उसी रात को नित्यानंद की जबरदस्ती शादी करा दी गई.
पकड़ौआ विवाह की बात को खारिज कर रहे लड़की वाले
युवकों का कहना है कि उन्होंने पुलिस से भी मदद मांगी. लेकिन, कोई फायदा नहीं हुआ. बाद में उन्होंने एसपी को फोन किया. जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित युवक को रोह के पीएचईसी में भर्ती कराया. फिलहाल, युवक का इलाज जारी है. पीड़ित युवक ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इधर, लड़की के परिजनों का कहना है कि ये शादी युवक की रजामंदी से हुई है और जोर-जबरदस्ती की बात सही नहीं है.