नवादा:जिले के कौआकोल-पकरीबरावां मेन रोड पर जोगाचक गांव में भारत गैस एजेंसी के पास एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक महिला की उम्र करीब 60 बताई जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि महिला की मौत ठंड लगने की वजह से हुई है.
नवादा: अज्ञात महिला का शव बरामद, ठंड से मरने की जताई जा रही आशंका - महिला शव बरामद नवादा
कौआकोल-पकरीबरावां मेन रोड पर एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया. महिला की उम्र करीब 60 साल बताई जा रही है. लोगों के पंचनामा के बाद उस महिला के शव को श्मशान में दफना दिया गया.
![नवादा: अज्ञात महिला का शव बरामद, ठंड से मरने की जताई जा रही आशंका Body of unknown woman found in nawada](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10047927-thumbnail-3x2-bihar.jpg)
नवादा में अज्ञात महिला का शव बरामद
स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि पुलिस ने कहा कि अभी तक शव की पहचान नहीं की जा सकी है.
बाजार में भीख मांगते दिखती थी
बताया जा रहा है लोगों ने इस महिला को अक्सर बाजार में भीख मांगते हुए देखा था. लोगों के इस पंचनामा के बाद उस महिला के शव को कौआकोल में ही एक श्मशान में दफना दिया गया.