नवादा:नवादा में HDFC बैंक स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविरका आयोजन किया गया. जिले के प्रसाद बीघा स्तिथ HDFC बैंक द्वारा बैंक परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें कई लोगों ने रक्तदान किया. शिविर की शुरूआत क्षेत्रीय अनुज कुमार ने सबसे पहले स्वयं रक्तदान कर की. शिविर में नवादा एसपी अंबरिस राहुल ने भी स्वेच्छा से रक्तदान किया.
बैंक स्थापना दिवस पर लगा शिविर:इस बाबत बैंक शाखा प्रबंधक ने कहा कि बैंक द्वारा प्रत्येक वर्ष 8 दिसंबर को सभी शाखाओं में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाता है. इसी को लेकर इस साल भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर का मुख्य उद्देश्य खून की कमी को दूर करना है, ताकि अस्पतालों में मरीजों को आसानी से खून उपलब्ध हो सके.
एसपी ने बैंक की सराहना की:इस दौरान एसपी ने बैंक द्वारा चलाए जा रहे इस मुहिम की सरहाना की. उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है. उन्होंने सभी लोगों को डॉक्टर से सलाह लेकर हर तीन महीने में रक्तदान करने की अपील की. साथ ही रक्तदान से होने वाले फायदे भी बताए.