बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में कोरोना का कहर, शहर में ब्लीचिंग और सेनेटाइजेशन तेज - Corona cases in Nawada

नवादा में कोरोना का कहर जारी है. शनिवार को एक साथ 63 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. इसको लेकर नगर परिषद एक्शन में दिखा.

ब्लीचिंग का छिड़काव
ब्लीचिंग का छिड़काव

By

Published : Jul 12, 2020, 11:51 AM IST

नवादा: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन ने तीन दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है. कोरोना वायरस से बचने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. शनिवार को सड़कों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया. साथ ही सेनेटाइज का काम भी किया जा रहा है.

नवादा शहर में नगर परिषद के सफाई कर्मियों की तरफ से सड़कों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है, जिससे कोरोना वायरस से बचने में मदद मिल सके. वहीं, नवादा नगर के विभिन्न वार्डों में भी नगर परिषद के सफाई कर्मी सेनेटाइज करने का काम कर रहे हैं. नगर परिषद के तरफ से शहर में स्थित घर, गली सब जगह सेनेटाइज किया जा रहा है.

24 घंटे में 63 कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि नवादा में शनिवार को एक साथ 63 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है, जिनमें से 45 नवादा सदर से हैं. इसके बाद से नगर परिषद एक्शन मोड में है. वहीं, नगर परिषद के छिड़काव कार्य की लोग सराहना कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details