बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: गरीबों के बीच पंचायत समिति सदस्य ने किया कंबल का वितरण

पंचायत समिति सदस्य रेखा देवी की ओर से कंबल का वितरण किए जाने से लोग जिले के लोग उन्हे धन्यवाद दे रहे हैं. लोगों ने पंचायत समिति की सदस्या के इस कार्य के लिए उनके प्रति आभार प्रकट किया.

Nawada
कबंल वितरण कार्यक्रम

By

Published : Jan 5, 2020, 4:54 PM IST

नवादा:जिले के गोविंदपुर प्रखंड में बढ़ती ठंड को देखते हुए पंचायत समिति की सदस्य रेखा देवी ने लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. जिसमे गोविंदपुर पंचायत के कई गरीब और बेसहारा लोगों को इसका लाभ मिला. इस अवसर पर रेखा देवी ने वहां मौजूद सभी लोगों को नए साल की शुभकामनाएं भी दी. वहीं, कड़ाके की ठंड में कंबल पाकर लोग काफी खुश दिखाई दिए.

कंबल वितरण कार्यक्रम
पंचायत समिति सदस्य रेखा देवी ने बताया कि गरीब बेसहारा को मदद करने से सुकून मिलता है. इसके साथ ही उन्होंने हर हफ्ते जरुरतमंदों के बीच कंबल वितरण करने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में उनकी तरफ से गरीबों के लिए हर संभव मदद दी जाएगी. कंबल वितरण कार्यक्रम में लाभान्वित लोगों में से शोभा देवी, पुनी देवी, शांति देवी, सुनैना देवी सहित करीब 200 गरीब जरुरतमंद शामिल रहे.

कबंल वितरण कार्यक्रम

सराहनीय कार्य के लिए दे रहे धन्यवाद
पंचायत समिति सदस्य रेखा देवी की ओर से कंबल का वितरण किए जाने से लोग जिले के लोग उन्हे धन्यवाद दे रहे हैं. लोगों ने पंचायत समिति की सदस्य के इस कार्य के लिए उनके प्रति आभार प्रकट किया. कार्यक्रम के मौके पर पंचायत समिति प्रतिनिधि संजय कुमार, विनय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अनील वर्णवाल समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details