बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बीजेपी नेताओं ने घर बैठकर देखा राम मंदिर का भूमि पूजन, बोले- बनेगा संस्कृति का आधुनिक प्रतीक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन किया है. पीएम मोदी ने यहां कहा कि राम मंदिर हमारी संस्कृति का आधुनिक प्रतीक बनेगा.

By

Published : Aug 5, 2020, 9:12 PM IST

nawada
nawada

नवादा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन किया. इस कार्यक्रम का प्रसारण सभी न्यूज चैनलों के माध्यम से किया गया. कई जगहों पर तो सार्वजनिक तौर पर लाइव प्रसारण भी दिखाया गया. भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य व सांसद प्रतिनिधि शशि भूषण कुमार बब्लू ने भी अपने कुछ साथियों के साथ अपने आवास पर टेलीविजन के माध्यम से प्रभु श्री राम जन्मभूमि पूजन कार्यक्रम को देखा.

500 वर्षों की साधना हुई पूरी
सांसद प्रतिनिधि शशि भूषण कुमार बब्लू ने कहा कि सदियों बाद यह बेला आई है. आज 500 वर्षों की साधना पूर्ण हुई है. वर्षों पहले 1991 का प्रधानमंत्री शनरेन्द्र मोदी का प्रण आज पूर्ण हुआ है. प्रभु श्री राम को भी आज उन्हें उनका अपना घर मिला है, जिसे समय के क्रूर काल ने उन्हें बेघर कर दिया था. राम मंदिर के ऐतिहासिक पूजन का गवाह आज पूरा विश्व बना है. करोड़ों रामभक्तों के लिए आज दीपावली है, आज उनका सपना साकार हुआ है.

भव्य मंदिर का शिलान्यास
वहीं, हिसुआ में भाजपा नेता पवन कुमार गुप्ता, अशोक चौधरी ने भी लाइव प्रसारण को अपने समर्थकों के साथ देखा और इस पल के साक्षी बने. पूर्व वार्ड पार्षद पवन कुमार गुप्ता ने कहा आज का दिन हर हिन्दुस्तानियों के लिए ऐतिहासिक पल है. विगत 500 वर्षों के सपने को आदरणीय पीएम मोदी ने साकार किया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूरे विश्व की निगाहें इस अलौकिक पल के इंतजार में थी. अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का शिलान्यास हो गया है. हम सभी हिन्दुस्तानियों को अपने देश और पीएम पर गर्व है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details