बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन, MLA ने लोगों से किया सीधा संवाद         - नवादा में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन

नवादा में दस पंचायतों के भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान हिसुआ विधायक ने कार्यकर्ता और आम लोगों से सीधा संवाद किया.

nawada
भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

By

Published : Aug 26, 2020, 11:09 PM IST

नवादा: जिले के इंटर विद्यालय अकबरपुर में बुधवार को हिसुआ विधानसभा के अकबरपुर मंडल के दस पंचायतों के भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन का उद्घाटन सचेतक सह हिसुआ विधायक अनिल सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना ने संयुक्त रुप से किया. सम्मेलन की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश सिंह ने किया. वहीं मंच संचालन पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामसनेही सिंह ने किया.


लोगों से सीधा संवाद
हिसुआ विधायक अनिल ने सम्मेलन में बोलने से पहले वहां पर कार्यकर्ता और आम लोगों से सीधा संवाद किया. बहुत से कार्यकर्ता ने अपने-अपने गांव की समस्या के बारे में बताया. विधायक ने उनके इलाके में जो भी काम हुआ है, उसके बारे में बताया और जो काम होना है, उसके बारे में लोगों को जानकारी दी. इसी तरह दर्जनों कार्यकर्ता ने विधायक से सीधा संवाद किया. जो इतिहास के पन्नों में पहली बार देखने को मिला.

भाजपा एक अनुशासित पार्टी
कार्यकर्ता संवाद के बाद विधायक ने उपस्थित भाजपा कार्यकताओ को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा एक अनुशासित पार्टी है. इसके कार्यकर्ता भी काफी संयमित और अनुशासित हैं. भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जो सभी वर्ग और समुदाय के लोगों को साथ लेकर चल रही है. आज 15 वर्षों में बिहार का जो विकास हुआ, वह किसी से छिपा हुआ नहीं हैं. इसी प्रकार हिसुआ में विधायक रहते हुए मैंने हिसुआ, नरहट, अकबरपुर में विकास की गति को बढ़ाया है. जिसका सारा श्रेय भाजपा कार्यकर्ताओं को जाता है.

गांव में सड़कों का पक्कीकरण
बरसात के दिनों में कई ऐसे गांव हैं, जहां नदी रहने के कारण लोगों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कई दिनों तक समाप्त हो जाता था. उन गांवों को जोड़ने के लिए नदियों पर पुल का निर्माण, गांव में सड़कों का पक्कीकरण समेत कई ऐसे कार्यों को करवाया गया. विधायक ने अकबरपुर में हो रहे भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में दस पंचायतों के ग्रामीण के शामिल होने पर कहा कि आज विकास के बदौलत ही इस कोरोना काल में भी सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए हैं.

क्या कहते हैं जिलाध्यक्ष
जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना ने कहा कि इस बार जिस पढ़ाई के लिए जिले में बदल गया है, उसी कोरोना काल में भी बिहार विधानसभा का चुनाव का प्रतीक बदल जाएगा. चुनाव के गाइडलाइन के अनुसार बड़े-बड़े नेताओं का जनसभा नहीं होगा.

सोशल मीडिया से जानकारी
व्हाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जाएगी. कार्यकर्ता को घर-घर जाकर केंद्र सरकार की उपलब्धि, बिहार सरकार की उपलब्धि और स्थानीय विधायक को 15 वर्षों में विधानसभा में विकास के जो काम किए हैं, उसे बताना पड़ेगा. तभी बिहार में फिर एनडीए की सरकार बनेगी.

कई नेता रहे मौजूद
विधायक ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है. जिसके कार्यकर्ता अनुशासित हैं. मौके पर हिसुआ विधानसभा के चुनाव प्रभारी सतीश कुमार सिन्हा, प्रमुख प्रतिनिधि पिन्टू कुमार, उपप्रमुख प्रतिनिधि उदय सिंह, नेमदारगंज मंडल अध्यक्ष तपेश सिंह, सरपंच शारदा कुमारी, अनिल साव, महेंद्र चौहान, बब्लू सिंह, वृजनंदन प्रसाद समेत सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details