नवादा:शिक्षामंत्री डॉ. चंद्रशेखर केरामचरितमानस पर विवादित बयान के बाद नवादा में आंदोलन जारी है. आज मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिले के साहेब कोटि मंदिर में एकसाथ मौजूद होकर सुंदरकांड का पाठ किया और उसके बाद सीएम नीतीश कुमार व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला किया है. बीजेपी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष का कहना है कि पूरे बिहार में जंगलराज रिटर्न देखने को मिल रहा है. राज्यभर में हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें - Ramcharitmanas Controversy: CM ने शिक्षा मंत्री को 'समझा दिया', बोले नीतीश- 'धर्म में दखलअंदाजी मत करें'
नवादा में सुंदरकांड पाठ:पूर्व जिलाध्यक्ष विनय सिंह ने नवादा में सुंदरकांड पाठ करने के बाद कहा कि तेजस्वी यादव हो या राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सभी नेताओं ने रामचरितमानस के अपमान पर एक साथ सुर मिलाया है. इसके खिलाफ उन्होंने राज्य के शिक्षामंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि ऐसे लोगों को सरकार के मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने यह सोचा था कि लालू यादव की राह पर तेजस्वी यादव नहीं चलेंगे, लेकिन यह तो उनसे भी उपर उठकर काम कर रहे हैं. इसके साथ ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया कि जंगलराज की बोली बोल रहे हैं.