बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की जयंती - नवादा

कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मन्टन सिंह की अध्यक्षता में भोला पासवान शास्त्री की जयंती मनाई गई.

nawada
नवादा

By

Published : Sep 21, 2020, 6:16 PM IST

नवादा: जिला के कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मन्टन सिंह की अध्यक्षता में भोला पासवान शास्त्री की जयंती मनाई गई. उनके चित्र पर माल्यार्पण कर कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

जिला अध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मन्टन सिंह कहा कि भोला पासवान शास्त्री का जन्म बिहार के पूर्णिया जिले के गणेशपुर पंचायत अंतर्गत बैरगाछी गांव में हुआ था. इस गांव ने न सिर्फ बिहार बल्कि देश की सियासत को नई दिशा दी है. पहली बार भोला पासवान शास्त्री के रुप में अनुसूचित जाति का कोई व्यक्ति बिहार का मुख्यमंत्री बना. भोला पासवान शास्त्री तीन बार मुख्यमंत्री रहे.

गरीबी में गुजर बसर कर रहा मुख्यमंत्री का परिवार
जिला अध्यक्ष ने कहा कि उनकी सादगी और इमानदारी की मिसाल दी जाती है. लेकिन गरीबी में दिन गुजार रहा उनका परिवार आज अपनी पहचान को तरस रहा है. बैरगाछी गांव के लोगों की माली हालत अच्छी नहीं कही जा सकती है. उनमें पूर्व मुख्यमंत्री के परिजन भी हैं. जिसमें से कई लोग मजदूरी कर गुजर बसर करते हैं. इस कार्यक्रम में गोपेश कुमार , डॉ संजय कुमार, रजनीकांत दीक्षित , मोहम्मद अंसार , मनीष कुमार, महेश कुमार, गिरिवन सिंह , बदामी देवी , राजकुमार आदि लोग उपस्थित रहे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details