नवादा:बिहार केनवादा ट्रक और बाइक की टक्कर(Truck and bike collision in Nawada) में एक युवक की मौत हो गई है. मृतक के अन्य तीन साथी घटना में बुरी तरह घायल हो गए हैं. मामला जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के बागी बगडिया मोड़ के पास का है. जहां अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक पर सवार चार युवकों को रौंद दिया. वहीं सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थानीय लोगों घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पढ़ें-नवादा में बस ने ट्रक में मारी टक्कर, 40 लोग घायल, अधिकतर जख्मी बीपीएससी के परीक्षार्थी
परीक्षा देने जा रहे थे युवक: बता दें कि वारसलीगंज की तरफ से एक बाइक पर चार युवक परीक्षा देने के लिए नवादा आ रहे थे. उसी समय सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बागी बगडिया मोड़ के पास बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के सूचना मिलते ही युवकों के परिवार में हड़कंप मच गया. जिसके बाद सभी परिजन नवादा सदर अस्पताल पहुंच गए.
अस्पताल से गायब रहे डॉक्टर: हादसे के बाद सदर अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया गया जहां मौके से डॉक्टर नदारद रहे. हालांकि परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया जिसके बाद डॉक्टर सदर अस्पताल पहुंचे और इलाज में जुट गए हैं. तीनों घायल युवकों की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है. वहीं मृतक युवक के घर पर मातम पसरा है. सभी परिजनों कता रो-रो कर बुरा हाल है.