बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nawada Crime: रजौली में बाइक सवार दंपति पर फायरिंग, पति की मौत - बाइक सवार दो लोगों ने की फायरिंग

नवादा में जा रहे बाइक सवार पत्नी-पति पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. जिसमे गोली लगने से 38 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक घर बनाने का काम करता था. घटना के बाद पत्नी, बच्चों सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

रजौली में बाइक सवार की गोली मारकर हत्या
रजौली में बाइक सवार की गोली मारकर हत्या

By

Published : Jun 11, 2021, 3:10 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में बाइक से जा रहे पति-पत्नी को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी दी. पति की मौत मौके पर ही मौतहो गई. बताया जा रहा है कि युवक अपनी पत्नी के साथ बाइक से रजौली आ रहे थे. इसी बीच मधु कॉन कंपनी के पास दो बाइक सवार लोगों ने गोली मार दी और फरार हो गए.

ये भी पढ़ें-सारण: चोरी की घटनाओं से लोगों की उड़ी नींद, जांच में जुटी पुलिस

बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी
जिस शख्स को गोली लगी वो रजौली में मकान बनाने का काम करता था. जब वो घर से चले तो उनकी पत्नी भी बाइक पर साथ थीं, उसी दौरान बदमाशों ने गोली मारी दी. मृतक का नाम रामरतन प्रसाद एवं पत्नी का नाम बबीता देवी है. बबीता देवी के रोने का शोर सुनकर गांव वाले मौके पर पहुंच गए.

ये भी पढ़ें-औरंगाबाद: पहली पत्नी के रहते पति ने की दूसरी शादी, समझौता कराने आए लोगों पर किया कुल्हाड़ी से वार

परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल
युवक रामरतन प्रसाद को रजौली अनुमंडल अस्पताल ने लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना के बाद मृतक की पत्नी, बच्चे और पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details